चित्र प्रदर्शनी के जरिए होगा प्रचार प्रसार

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

चित्र प्रदर्शनी के जरिए होगा प्रचार प्रसार

दर्शनी का उद्घाटन करते भाजपा जिलाध्यक्ष लवकुश चतुर्वेदी

दर्शनी का उद्घाटन करते भाजपा जिलाध्यक्ष लवकुश चतुर्वेदी


संवाददाता विवेक मिश्रा  
चित्रकूट

भाजपा जिलाध्यक्ष लवकुश चतुर्वेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता, डीसीबी अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, सांसद प्रतिनिधि शक्ति प्रताप सिंह तोमर ने मंगलवार को श्याम एडवरटीजमेंट के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सौजन्य से प्रदेश सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं, नीतियों, उपलब्धियों, विकास कार्यक्रमों के प्रचार प्रसार के लिए ’सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास निष्पक्ष नामक तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ फीता काटकर भजन संध्या स्थल सीतापुर में किया।

प्रदर्शनी अवलोकन के दौरान जिलाध्यक्ष ने कहा कि भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी से अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो। इसके पूर्व जिला सूचना अधिकारी सुरेंद्र कुमार, लेखाकार मोहन कुमार श्रीवास्तव ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। इस अवसर पर जिला महामंत्री आलोक पांडेय, शिवाकांत पांडेय, तीरथ प्रसाद, सुरेश अनुरागी के अलावा सेठ राधाकृष्ण पोद्दार इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राएं, शिक्षक आदि गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

रैली निकाल स्वच्छता के प्रति किया जागरुक

 नगर पालिका परिषद में विशेष संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान के शुभारंभ अवसर पर सीडीओ अमृतपाल कौर, नगर पालिका अध्यक्ष नरेन्द्र गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव ने स्वास्थ्य व सफाई कर्मियों को शपथ दिलाई। इसके बाद रैली निकाल कर लोगों को जागरुक किया गया। इस दौरान सीएमओ डा. भूपेश द्विवेदी, भाजपा जिलाध्यक्ष लवकुश चतुर्वेदी, सांसद प्रतिनिधि शक्ति सिंह तोमर, डीसीबी अध्यक्ष पंकज अग्रवाल आदि मौजूद रहे।