आधा दर्जन ट्रेनो के जंक्शन में ठहराव का रखा प्रस्ताव

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

आधा दर्जन ट्रेनो के जंक्शन में ठहराव का रखा प्रस्ताव

मानिकपुर स्टेशन में सलाहकार समित की बैठक में सुझाव देते व्यापारी

मानिकपुर स्टेशन में सलाहकार समित की बैठक में सुझाव देते व्यापारी


:स्टेशन सलाहकार समिति की बैठक में 21 सूत्रीय प्रस्ताव पास कर रेल उच्चाधिकारियों को भेजा

संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट

मानिकपुर जंक्शन स्टेशन सलाहाकार समिति की बैठक  हुई। इसमें रामेश्वरम-अयोध्या सुपरफास्ट एक्सप्रेस सहित आधा दर्जन ट्रेनों का जंक्शन स्टेशन में ठहराव किये जाने का प्रस्ताव प्रमुखता के साथ रखा गया। प्रयागराज-जबलपुर के बीच वंदे भारत ट्रेन और इंटरसिटी चलाए जाने की मांग की गई।

स्टेशन अधीक्षक कार्यालय में स्टेशन सलाहकार समिति की बैठक में समिति के सदस्यों ने जंक्शन रेलवे बाई पास से गुजरने वाली ट्रेनों का बांसा पहाड स्टेशन में स्टापेज दिये जाने का भी मुद्दा उठाया। यात्री सुविधाओं को बढाने व बुर्जुगो को एक नंबर से दो नंबर जाने में होने वाली असुविधा को देखते हुए एक्सलेटर लगाए जाने की मांग की गई।

स्टेशन प्रबंधक शरद चंद मालवीय ने बताया कि जंक्शन का चयन अमृत भारत स्टेशन के रूप में किया गया हैं। यात्री सुविधाओ को दृष्टिगत रखते हुए बैठक रखी गई थी। सदस्यों ने 21 सूत्रीय प्रस्ताव पास कर स्टेशन प्रबंधक के माध्यम से रेलवे महाप्रबंधक व मंडल रेल प्रबंधक प्रयागराज को को भेजा गया।