ग्रामोदय विश्व विद्यालय में हुई प्रार्थना सभा

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

ग्रामोदय विश्व विद्यालय में हुई प्रार्थना सभा

में

प्रार्थना सभा में मौजूद छात्र छात्राएं


संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट

महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के बीकॉम और बीएससी समूह के छात्र छात्राओं और शिक्षकों ने विवेकानंद सभागार में मूल्य और सामाजिक उत्तरदायित्व पाठ्यक्रम में शामिल प्रार्थना सभा आयोजित की। इस अवसर पर कुलगुरु प्रो भरत मिश्रा ने मार्गदर्शक उद्बोधन में प्रार्थना सभा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इसके माध्यम में युवाओं में सामूहिकता का भाव उत्पन्न होता है।

संस्कृति एवं संस्कारों से परिचित होते हैं। मूल्य और सामाजिक उत्तरदायित्व का व्योहारिक ज्ञान प्राप्त होता है।

इस मौके पर उपकुलसचिव अकादमी डॉ साधना चौरसिया ने मासिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। डॉ आरके पांडेय समन्वयक प्रार्थना सभा ने आवश्यक सूचनाएं प्रदान की। इस मौके पर ग्रामोदय विश्वविद्यालय के शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी और विद्यार्थी मौजूद रहे।