महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में प्रयागराज का कब्जा

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में प्रयागराज का कब्जा

महिला क्रिकेट टूनामेंट में महिला खिलाडी को सम्मानित करते कापरेटिव चेयरमैंन

महिला क्रिकेट टूनामेंट में महिला खिलाडी को सम्मानित करते कापरेटिव चेयरमैंन


संवाददाता विवेक मिश्रा 
चित्रकूट

नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जन्म स्मृति पर आयोजित सुभाष चैलेंज कप के महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच मंगलवार को प्रयागराज और बनारस के बीच खेला गया। मुख्य अतिथि डीसीबी अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि महिला क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजक मोसू खान, गीता देवी टीआर फाइनेंशियल डायरेसर, दिव्या त्रिपाठी जिला उपाध्यक्ष, विनीता द्विवेदी, राकेश, अनिल पीडब्ल्यूडी, राखी चौबे ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टास कराया।

बनारस ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 114 रन बनाए। बल्लेबाज निक्की 40, अंतिमा ने 15 रन का योगदान दिया। गेंदबाज रिया 2 और तनु ने 1 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रयागराज की टीम 16.2 ओवर में एक विकेट खोकर मैच जीत लिया। बल्लेबाज तनु ने 64, आस्था 42 रनो की पारी खेली। गेंदबाज काजल ने 1 विकेट लिया। मैन ऑफ द मैच कप्तान तनु रहीं। महिला क्रिकेट टूर्नामेंट की विजेता टीम प्रयागराज को 20 हजार व उप विजेता बनारस की टीम को 15 हजार रुपएं नगद देकर पुरस्कृत किया गया। मैच के अंपायर शमसुद्दीन और विजय भारद्वाज, स्कोरर सौरभ नाहर रहे।

मैच में लोकेश सिंह, कमलेश परिहार, रामचंद्र कुरील, आनंद, ऋषि यादव, करन पटेल, रानू, हिमाशु नाहर, अनुराग आदि का योगदान रहा। मीडिया प्रभारी दीपक मिश्रा ने बताया  कि 11 जनवरी को ग्रुप डी का लीग मैच दिल्ली और ग्वालियर के बीच खेला जाएगा।