योग अभ्यास करा बताए स्वास्थ्य लाभ

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

योग अभ्यास करा बताए स्वास्थ्य लाभ

चित्रकूट इंटर कालेज मे योगाभ्यास करती महिलाएं

चित्रकूट इंटर कालेज मे योगाभ्यास करती महिलाएं


संवाददाता विवेक मिश्रा 
चित्रकूट

निःशुल्क योग शिविर के तीसरे दिन शहर के चित्रकूट इंटर कालेज में महिला पतंजलि योग समिति की राज्य प्रभारी वंदना बरनवाल ने योगाभ्यास कराया। इस दौरान योग से होने वाले लाभ भी बताएं गए।

जिला महिला ’प्रभारी मंजू केशरवानी ने बताया कि प्रतिदिन योग करने वाले व्यक्ति का सर्वांगीण विकास होता है। तन, मन स्वस्थ्य रहेगा तो परिवार, समाज एवं राष्ट्र में सक्रिय योगदान दे सकते हैं। रोगों से बचाव होता है। शिविर में मीरा श्रीवास्तव, अनीता सिंह, मंजू अग्रवाल, मंजूषा, सरला, शोभा गुप्ता, मनीषा, लालमणि, पदमा, सरोज, रसिका, वीणा बांधवकर आदि मौजूद रहीं।