48 घंटे से भानपुर गांव की बिजली आपूर्ति बाधित

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

48 घंटे से भानपुर गांव की बिजली आपूर्ति बाधित

 बिजली की समस्या को लेकर तहसील पहुंचे ग्रामीण

बिजली की समस्या को लेकर तहसील पहुंचे ग्रामीण


संवाददाता विवेक मिश्रा 
चित्रकूट
किसानों ने बिजली आपूर्ति की समस्या को लेकर उपकेंद्र पहाड़ी में प्रदर्शन किया। किसानों ने आरोप लगाया कि आए दिन बिजली की आपूर्ति बाधित रहती है। गोशाला के लिए बिजली कनेक्शन भी नहीं दिया जा रहा है। जबकि इसके लिए आवेदन भी कर चुके हैं।
शनिवार को पहाड़ी ब्लाक के भानपुर गांव के प्रधान शिवचरण अवस्थी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने पहाड़ी उपकेंद्र प्रभारी अंबिका प्रसाद को दिए गए पत्र मेें कहा कि भानपुर गांव की बिजली 48 घंटे से नहीं है। आए दिन बिजली की आपूर्ति बंद रहती है।
नलकूप न चलने से खेतों की सिंचाई भी नहीं हो पा रही है। दो दिनों से बिजली की आपूर्ति न होने से गांव में अंधेरा छाया रहता है। गोशाला के लिए बिजली का कनेक्शन देने के लिए आवेदन किया गया था। इसके बाद भी कनेक्शन नहीं किया गया। इस मौके पर सोनू गुप्ता, पन्नालाल, अमित कुमार, चुनबाद, अशोक, रामकिशोर आदि मौजूद रहे।