चित्रकूट में पुलिस ने रोका बाल विवाह

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

चित्रकूट में पुलिस ने रोका बाल विवाह

बाल विवाह रुकवाने पहुंची चाइल्ड लाइन की टीम

बाल विवाह रुकवाने पहुंची चाइल्ड लाइन की टीम


संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट

बाल विवाह होने की जानकारी होने पर सर्वोदय सेवा आश्रम से संचालित चाइल्ड लाइन की टीम मौके पर पहुंची। परिजनों से बातचीत कर पुलिस की मदद से इस विवाह पर रोक लगा दी गई है।
चाइल्ड लाइन के समंवयक विशेष कुमार त्रिपाठी ने बताया कि पहाड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव  किशोरी का विवाह उसके चाचा चाची एक 50 वर्षीय से जिले की सीमा स्थित मध्य प्रदेश थाना अंतर्गत एक गांव में तय कर दी थी। किशोरी के माता पिता का निधन हो चुका है।

गुरुवार को अरोग्ध्याम के पास एक आश्रम में दोनों की शादी होने की सूचना पर बाल संरक्षण अधिकारी डा. सौरभ चंद्र सिंह चाइल्ड लाइन व पुलिस टीम को लेकर पहुंचे। किशोरी की उम्र 18 वर्ष से कम होने के साक्ष्य मिलने पर शादी पर रोक लगा दी गई है।

किशोरी को बाल कल्याण समिति के आदेश पर सखी वन स्टाप सेंटर में रखा गया है। शुक्रवार को मेडिकल कराने के बाद किशोरी के दादा दादी को उसे सुपुर्द कर दिया गया।