हैकरो से बचने के लिये पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
साइबर क्राइम
संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट
वर्तमान समय इंटरनेट, मेल एवं सोशल मीडिया ने जालसाज सक्रिय हैं। इन ठगो से बचाने के लिए साइबर सेल ने एडवाइजरी जारी की है। जिसमें बताया गया कि जालसाज साइबर अटैक कर गूगल अकाउंट, जी-मेल आईडी हैक कर रहे हैं। जिसके बाद मोबाइल नंबर और रिकवरी ईमेल आईडी चेंज कर और अन्य फर्जी मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी को अपडेट कर देते हैं। ऐसे में वास्तविक व्यक्ति अपने अकाउंट का पासवर्ड रीसेट नहीं कर पाते।
अकाउंट हैक हो जाने से मोबाइल हैंडसेट में सेव कॉन्टेक्ट्स दिखना बंद हो जाता है, क्योंकि जीमेल अकाउंट का एक्सेस खो चुके होते है। जीमेल आईडी हैक हो जाने की पश्चात हैकर गूगल ड्राइव पर सेव फोटो, वीडियो, कॉन्टेक्ट्स आदि का दुरुपयोग कर रहा है। इसके साथ ही पीड़ित के गूगल अकाउंट को अन्यत्र वेबसाइट पर रजिस्टर कर अपराध कार्य करने के लिए भी उपयोग में लाया जा सकता है।
मोबाइल में न डाउनलोड करें संदिग्ध एप, लिंक से बनाएं दूरी
साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक निशिकांत राय ने बताया कि अपने अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए अनजान नंबरों से आए हुए कॉल पर कॉलर की बताई गई बातों पर विश्वास न करें। मोबाइल फोन में कोई भी संदिग्ध एप्लीकेशन या एपीके फाइल डाउनलोड न करें।
ईमेल टेक्स्ट मैसेज, व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि के मैसेज में आई नीले रंग की लिंक पर क्लिक न करें। टू-स्टेप वेरीफिकेशन ऑप्शन हमेशा इनेबल रखें। गूगल अकाउंट के सिक्योरिटी कोड को किसी के साथ शेयर न करें। गूगल पासवर्ड कभी भी अपना मोबाइल नंबर या अपनी जन्म दिनांक न रखें। पासवर्ड हमेशा अल्फान्यूमैरिक बनाएं। यदि किसी भी प्रकार का साइबर फ्रॉड हो जाता है तो सबसे पहले साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें।