प्रधानमंत्री का चित्रकूट में दौरा आज

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

प्रधानमंत्री का चित्रकूट में दौरा आज

PM


पीएम के काफिले व दो हेलीकाप्टर ने परखी सुरक्षा

संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भगवान श्रीराम की तपोभूमि चित्रकूट में आ रहे हैं। सुरक्षा व व्यवस्था में किसी तरह की खामी न रहे इसके लिए गुरुवार को दो बार सेना के दो हेलीकाप्टर से हेलीपैड पर अभ्यास व आसपास के इलाके का दूरबीन से निरीक्षण किया। पीएम के काफिले वाली कारों ने हेलीपैड से लेकर जानकीकुंड अस्पताल के विभिन्न प्रकल्प, रघुवीर मंदिर व तुलसी पीठ तक का जायजा लिया। इस दौरान आरोग्यधाम व पुराने बस स्टैंड से मार्ग को बंद कर दिया गया था।

आज शुक्रवार को प्रधानमंत्री धर्मनगरी में लगभग ढाई घंटे के दौरे पर रहेंगे। चित्रकूट मध्य प्रदेश में चुनाव आचार संहिता के चलते यह दौरा पूरी तरह से गैर राजनैतिक बताया गया है। गुरुवार को पीएमओ कार्यालय की टीम व एसपीजी के नेतृत्व में तीसरी बार सुरक्षा व्यवस्था व रूट मार्च किया गया। ड्रोन कैमरे से भी आसपास के इलाके में संदिग्धों की तलाश की गई। वैसे तो प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी दूसरी बार आ रहे हैं। पहली बार वह चित्रकूट यूपी के भरतकूप से फरवरी 2019 में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करने आए थे। उनके इस दौरे को लेकर यूपी क्षेत्र में कौतूहल है लेकिन सुरक्षा व्यवस्था व चुनाव आचार संहिता के चलते कार्यक्रम स्थल तक सिर्फ चिन्हित लोगों को ही प्रवेश दिया गया है। सतना डीएम अनुराग वर्मा ने बताया कि सुरक्षा को लेकर पूरी जिम्मेदारी एसपीजी की है।

यूपी क्षेत्र में भी जांच पड़ताल

 प्रधानमंत्री भले ही यूपी क्षेत्र के चित्रकूट न आ रहे हों लेकिन उनकी सीमा क्षेत्र पर सुरक्षा के लिए डीएम अभिषेक आनंद व एसपी वृंदा शुक्ला ने कई स्थानों पर जांच पड़ताल की। रामघाट से लेकर सीतापुर क्षेत्र के सभी होटलों में पुलिस टीम ने संदिग्धों की जांच की। रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पर एलआईयू, एसआईयू व डाग स्क्वायड की टीम ने जांच पड़ताल की।