मादक पदार्थो से दूर रहने की दिलाई शपथ

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

मादक पदार्थो से दूर रहने की दिलाई शपथ

कार्यक्रम में मौजूद एएसपी व पुलिस कर्मी

कार्यक्रम में मौजूद एएसपी व पुलिस कर्मी


संवाददाता विवेक मिश्रा 
चित्रकूट

एसपी अरूण कुमार सिंह के निर्देशन में अपर एसपी चक्रपाणि त्रिपाठी ने पुलिस कार्यालय में नियुक्त अधिकारी, कर्मचारियों के साथ पुलिस कार्यालय स्थित राघव प्रेक्षागार में पर लाइव स्ट्रीमिंग के जागरूकता कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। जागरूकता सत्र में गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार मादक पदार्थों के समापन सम्बन्धी ई प्रतिज्ञा भी किया गया। 

इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर राज कमल ने सीओ कार्यालय कालूपुर, सीओ मऊ जय करन सिंह ने थाना मऊ सहित थाना व चौकियों में प्रभारियों ने अपने थाना परिसर में नशा मुक्ति अभियान के तहत पुलिस कर्मचारियों एवं आम जनता को मादक पदार्थों से दूर रहने की शपथ दिलाई।