त्योहारों को लेकर थानों में हुई पीस कमेटी की बैठक

पीस कमेटी की बैठक को सम्बोधित करते एसपी
संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट
पुलिस अधीक्षक अरूण कुमार सिंह की अध्यक्षता में आगामी त्योहार बकरीद के दृष्टिगत कोतवाली कर्वी में सदर एसडीएम सौरभ यादव की उपस्थिति में पीस कमेटी के सदस्यों के साथ गोष्ठी हुई। जिसमें हिन्दू-मुस्लिम समुदायों के सदस्यों से वार्ता कर त्यौहारों को भाईचोरे एंव सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की गयी। शासन के दिशा निर्देशों के सम्बन्ध में बताया गया।
इस दौरान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी उपेन्द्र प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी व सदस्य मौजूद रहे। इसी क्रम में पहाड़ी थाने में सीओ राजापुर निष्ठा उपाध्याय की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक हुई। उन्होंने कहा कि त्योहार आपसी सौहार्द के साथ मनाएं। इस मौके पर एसओ श्याम प्रताप पटेल आदि मौजूद रहे।