आग से जलकर पल्लेदार की मौत

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

आग से जलकर पल्लेदार की मौत

कपड़े की दुकान  में लगी आग

कपड़े की दुकान  में लगी आग


:नशे में धुत होकर कपड़ो में आग लगाने के बाद बक्से में बैठ गया था मृतक

संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट

नशे में धुत पल्लेदार घर के अंदर दरवाजा बंद कर कपड़ो में आग लगाकर बक्से में बैठ गया। कुछ देर में आग पूरे घर में फैल गई। आग की लपटे देख पड़ोस में अफरा तफरी मच गई। सबमर्सिबल पंप के जरिए आग पर काबू पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर बक्से से झुलसे पल्लेदार को बाहर निकाला और जिला अस्पताल भेजा। जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना से परिजनों में शोक छा गया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया है।
 

यह घटना मुख्यालय के शंकरगंज खटकाना मोहल्ले में गुरुवार को करीब साढ़े दस बजे हुई। पुत्र सोनू ने बताया कि पिता सुरेश (65) पुत्र छोटेलाल रैकवार घर के अंदर दरवाजा बंद कर कपड़ो में आग लगा दिया और खुद बडे बक्से के अंदर घुस कर बैठ गए। बाक्सा बंद करते समय कुंडी लग गई। आग की लपटे देख पड़ोसियों में अफरा तफरी मच गई। पुलिस को सूचना दी गई। सबमर्सिबल पंप के जरिए आग पर काबू पाया, किन्तु तब तक गृहस्थी समेत घर जल गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर बक्से से झुलसे सुरेश को बाहर निकाला और जिला अस्पताल ले गए। जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना से परिजनों में शोक छा गया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया है। मृतक के एक पुत्र, तीन पुत्रियां विवाहित हैं। मृतक पल्लेदारी करता था। पत्नी की पहले मृत्यु हो चुकी है।