हंस आजीविका परियोजना की एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ शुभारंभ

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

हंस आजीविका परियोजना की एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ शुभारंभ

हंस आजीविका मिशन की कार्यशाला का शुभारम्भ करते

हंस आजीविका मिशन की कार्यशाला का शुभारम्भ करते


संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट

द हंस फाउण्डेशन ने एक दिवसीय हंस आजीविका परियोजना कार्यशाला का आयोजन मुख्यालय के एक होटल में किया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला कृषि अधिकारी राजपति शुक्ल एवं मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा. सुबाष चन्द्र ने किया।

कार्यक्रम प्रबंधक स्टीव डेनियल एवं उप कार्यक्रम प्रबंधक रजनीश पाल ने बताया कि द हंस फाउण्डेशन का गठन पब्लिक वैरीटेबल ट्रष्ट के अन्तर्गत सन् 2009 में किया गया।

शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका एवं दिव्यंगता आदि विषयों पर जनसमुदाय के साथ कार्य कर रही है। मौजूदा समय में जनपद के पांच विकासखण्डों में सबल चिकित्सा इकाईयों का संचालन कर रहा है।कार्यशाला में कृषि, पशु पालन, जन शिक्षण संस्थान, आरसेटी के प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने अपने सुझाव रखे।