बकरीद की नमाज अदा कर मांगी अमनचैन की दुआएं

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

बकरीद की नमाज अदा कर मांगी अमनचैन की दुआएं

मस्जिद के बाहर मौजूद एसपी मुस्लिम समुदायो से मिलते

मस्जिद के बाहर मौजूद एसपी मुस्लिम समुदायो से मिलते


संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट

मुख्यालय के जामा मस्जिद मे नमाज अदा कराई गई । ईद उल अजहा(बकरीद)मे मुस्लिम भाइयों ने नमाज अदा कर अमन चैन की दुआ मांगी एसपी भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।इसी तरह राजापुर के शाही मस्जिद में बकरीद की नमाज पुलिस और प्रशासन की कड़ी सुरक्षा के बीच पेश इमाम मो. मोईन ने अदा कराई। देश व प्रदेश के अमनचैन के लिए दुआ माँगी गई।

सोमवार को निर्धारित समयानुसार 7ः30 बजे सुबह बकरीद की नमाज उप जिलाधिकारी प्रमोद झा, तहसीलदार रामसुथार राम, प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह की उपस्थिति में शाही मस्जिद में कस्बा सहित सोतीपुरवा, मलवारा, सरधुआ, बरुआ, छीबों, बन्ना गड़वारा, रायपुर, चाँदी, सुरवल आदि गाँवों में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने परम्परागत ढंग से अदा किया।

देश व प्रदेश में प्रेम, सद्भावना आपसी भाईचारा और अमनचैन के लिए दुआएं माँगी। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष संजीव मिश्रा, मुस्लिम समुदाय के अध्यक्ष अतहर  नईम, शाबिर अली, मेराजुल हक, मो सफीक, मो शमीम, रईस अहमद, इस्लाम नईम, मो वसीम कुरेशी, आबिद अली, साबिद अली आदि ने ईद उल अजहा की मुबारकबाद दी।