प्रेक्षक, डीएम, एसपी ने मतगणना का लिया जायजा

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

प्रेक्षक, डीएम, एसपी ने मतगणना का लिया जायजा

मतगणना कक्ष के बाहर मौजूद प्रेक्षक, डीएम, एसपी व सीडीओ

मतगणना कक्ष के बाहर मौजूद प्रेक्षक, डीएम, एसपी, व सीडीओ


संवाददाता विवेक मिश्रा 

चित्रकूट
नगर निकाय चुनाव प्रेक्षक राजेश कुमार पांडेय, डीएम अभिषेक आनन्द व एसपी वृंदा शुक्ला ने शनिवार को नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन के मतगणना की व्यवस्थाओं को देखने नगर पालिका परिषद चित्रकूटधाम कर्वी के मतगणना स्थल चित्रकूट इंटर कॉलेज, नगर पंचायत राजापुर के तुलसी इंटर कॉलेज का औचक निरीक्षण किया। सभी रिटर्निंग ऑफिसर, सहायक रिटर्निंग ऑफीसरों से कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार मतगणना शांतिपूर्ण, निष्पक्ष संपादित कराएं। प्रत्याशी को कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। इस अवसर पर सीडीओ अमृतपाल कौर, एडीएम कंुंवर बहादुर सिंह, एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी, सदर एसडीएम राजबहादुर, सीओ सिटी हर्ष पांडेय, राजापुर एसडीएम प्रमोद कुमार झा, सीओ शीतला प्रसाद पांडेय सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
डाग स्क्वायर्ड, एलआईयू ने की जांच
 एसपी के निर्देशन में अपर एसपी चक्रपाणि त्रिपाठी एवं पुलिस उपाधीक्षक एलआईयू अनुज मिश्र के पर्यवेक्षण में डॉग स्क्वायड, एलआईयू की संयुक्त टीम ने नगर निकाय मतगणना स्थल चित्रकूट इंटर कालेज कर्वी ,पुरुषोत्तम इंटर कॉलेज मऊ, आदर्श इंटर कॉलेज मानिकपुर, तुलसी इंटर कॉलेज राजापुर परिसर में सघन चेकिंग की है।