चिन्हित वादों की दो बार कराएं नोटिस तामीला

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

चिन्हित वादों की दो बार कराएं नोटिस तामीला

dd

बैंक अधिकारियों के साथ बैठक करते जिला जज 


:बैक अधिकारियों के साथ हुई बैठक

संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशनुसार जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विकास कुमार प्रथम के मार्गदर्शन में विशेष न्यायाधीश एससी एसटी एक्ट व नोडल अधिकारी राममणि पाठक ने 13 जुलाई को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक से सम्बन्धित वादों को अधिक से अधिक संख्या में निस्तारण कराए जाने को लेकर बैंक अधिकारियों के साथ बैठक की। अपर जिला जज सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीलू मेनवाल ने बताया कि बैंक से सम्बन्धित मामलों के अधिकाधिक निस्तारण किए जाने पर चर्चा की गई। चिन्हित वादों की नोटिसों का तामीला कम से कम दो बार कराये जाने पर विशेष बल दिया गया।

बैठक में अनुराग करवरिया पंजाब नेशनल बैंक, राजेश सिंह बांदा डीसीबी, विकास कुमार निगम भारतीय स्टेट बैंक, धर्मेन्द्र सिंह श्रीराम फाईनेन्स, जाग्रति शर्मा आर्यावर्त बैंक, राकेश कुमार मिश्रा बैंक आफ बडौदा, अमित कुमार यूनियन बैंक कर्वी सहित अन्य बैंकों के अधिकारी मौजूद रहे।