डंपर की ठोकर से भतीजे की मौत, चाचा गंभीर रूप से घायल

संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट
तेज रफ्तार डंपर की ठोकर से बाइक सवार भतीजे की मौत हो गई। जबकि चाचा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना से परिजनों में कोहराम मचा है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया है।
ये हादसा शिवरामपुर चौकी क्षेत्र के भांगा नाला के पास हाइवे पर हुआ। बताया गया कि मछरिहा शिवरामपुर निवासी चाचा जानकी (17) पुत्र स्व. मुन्ना वर्मा व भतीजा सूरज (15) बाइक से वापस अपने गांव जा रहे थे। भांगा नाला स्थित हाइवे पर पहुंचे तो सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंफर ने रौंद दिया। जिसके चलते भतीजे सूरज की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चाचा जानकी गंभीर रूप से घायल हो गया। यह देखकर ड्राइवर डंफर छोडकर मौके से भाग गया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।
पुलिस की मदद से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवरामपुर में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने रेफर कर दिया। मृतक के चाचा मुन्नू ने बताया कि सूरज चार भाई व एक बहन में सबसे छोटा था। वह मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। मां कुसुमा देवी का रो-रोकर हाल बेहाल है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया है।