एनडीआरएफ टीम ने बताए आपदा प्रबंधन के तरीके

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

एनडीआरएफ टीम ने बताए आपदा प्रबंधन के तरीके

एनडीआरएफ टीम ने बताए आपदा प्रबंधन के तरीके

1वीं वाहिनी एनडीआरएफ वाराणसी के उपमहानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा


संवाददाता  विवेक मिश्रा 

चित्रकूट। 11वीं वाहिनी एनडीआरएफ वाराणसी के उपमहानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा के दिशा निर्देशन में जिले में आई एनडीआरएफ की टीम ने मानिकपुर तहसील का दौरा किया। आपदा के संदर्भ में तहसील स्तर की जानकारियां ली। आपदा जोखिम न्यूनीकरण के लिए विभिन्न संसाधनों और हितकार्य को सशक्त बनाने के लिए फेमेक्स कार्यक्रम, जन जागरूकता के अभियान चला रही है।

टीम ने मानिकपुर तहसील के आदर्श इंटर कॉलेज में बुधवार को आपदा के संदर्भ में प्रशिक्षण दिया। जिसमें भूकंप, बाढ़ में बचाव के तरीके, फायर सेफ्टी, आकाशीय बिजली से बचाव, सीपीआर, गले में फंसी बाहरी वस्तु को निकालने के तरीके, रक्तस्राव प्रबंधन, उपलब्ध संसाधनों से स्ट्रेचर, फ्लोटिंग डिवाइस (राफ्ट) बनाना, स्कूल सुरक्षा ड्रिल के साथ दामिनी ऐप के उपयोग, इंस्टॉलेशन के बारे में प्रशिक्षण दिया। इसके साथ ही वर्तमान समय में बढ़ रही भीषण गर्मी और लू से बचाव के तरीकों के बारे में भी बताया। पर्यावरण के संतुलन को बनाए रखने के लिए टीम ने स्कूल के बच्चों और स्टाफ को जल संरक्षण, वृक्षारोपण के महत्व को समझाया। अभियान को अपने जीवन में डालने के लिए प्रेरित भी किया। प्रधानाचार्य राजेश प्रताप सिंह चंदेल ने टीम को धन्यवाद दिया। इंस्पेक्टर रितेश कुमार, सहयोगी रमेश चंद, इंद्रजीत यादव सहित टीम के सदस्यों ने प्रशिक्षण दिया। जिला प्रशासन की तरफ से आपदा विशेषज्ञ राहुल कुमार ने टीम का सहयोग किया।