पीएम के मन की बात को खास बनाने में जुटे सांसद

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

पीएम के मन की बात को खास बनाने में जुटे सांसद

पीएम के मन की बात को सुनने के लिए कार्ड देकर आमंत्रित करते  सांसद

पीएम के मन की बात को सुनने के लिए कार्ड देकर आमंत्रित करते सांसद


मंदाकिनी पैलेस में होगा आयोजन

संवाददाता विवेक मिश्रा 

चित्रकूट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ’मन की बात कार्यक्रम के 30 अप्रैल को प्रसारित होने वाले 100वें संस्करण को बांदा-चित्रकूट सांसद आरके सिंह पटेल खास बनाने में जुटे हुए है।

सांसद ने बताया कि संसदीय क्षेत्र के प्रत्येक गांव और बूथों पर कार्यक्रम को लेकर तैयारियां चल रहीं है। उन्होने कहा कि पीएम के मन की बात का 100वां संस्करण देश के लिए ऐतिहासिक होगा। उन्होेने बताया कि जिला मुख्यालय स्थित मंदाकिनी पैलैस में विशेष आयोजन होगा। जिसमें एक हजार बुद्धिजीवी लोग एक साथ पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुनेगें। उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की है।

आमंत्रण बांटने में वरिष्ठ भाजपा नेता शक्ति प्रताप सिंह, सुनील सिंह पटेल, हरि गोपाल मिश्र, राजधर मिश्र, राजकुमार त्रिपाठी, शिवाकांत पांडेय आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे।