सांसद ने आरआरसी सेंटर का किया शुभारंभ

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

सांसद ने आरआरसी सेंटर का किया शुभारंभ

आर आर सी सेंटर का उद्घाटन करते सांसद

आर आर सी सेंटर का उद्घाटन करते सांसद


संवाददाता विवेक मिश्रा 
चित्रकूट

पहाड़ी ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत नहरा में सांसद आरके सिंह पटेल ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत फेज-2 में कराए गए कार्य आरआरसी सेंटर का फीता काटकर शुभारंभ किया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामबरन यादव, सचिव मोहनलाल सिंह ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

ग्राम पंचायत में ग्रामीणों को निशुल्क कचरा प्रबंधन के लिए जागरूक कर डस्टबिन वितरण किया गया। सहायक विकास अधिकारी पंचायत रूपनारायण सिंह ने स्वच्छ गांव सुंदर गांव बनाने की ग्रामीणों को शपथ दिलाई। सांसद ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी स्वच्छता के लिए गांव से लेकर शहर तक कई योजनाएं संचालित कराई है।

ग्रामीणों की जिम्मेदारी है कि अपने घर के आसपास कूड़ा करकट बिल्कुल न जमा होने दें। गांव अगर स्वच्छ सुंदर है तो संक्रामक बीमारियों से बचा जा सकता है। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि शक्ति प्रताप सिंह तोमर आदि मौजूद रहे।