बस की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत
संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट
बाइक सवारों को हाईवे पर रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। जिसके चलते दो चाचा समेत भतीजी घायल हो गए। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां एक चाचा की इलाज के दौरान मौत हो गई। दूसरे चाचा समेत भतीजी को प्रयागराज रेफर कर दिया गया।
बांदा जिले के हल्दी का पुरवा बदौसा निवासी रज्जू ने बताया कि चाचा नरेंद्र यादव (20), देवीदीन (22) व भतीजी पूजा (18) के साथ रविवार को चित्रकूट दर्शन करने आए थे। देर शाम को वापस बाइक से घर जा रहे थे। राष्ट्रीय राजमार्ग के झांसी मिर्जापुर मार्ग स्थित भांगा नाले के पास पहुंचे तो सामने से आ रही रोडवज बस ने टक्कर मार दी। जिसके चलते तीनों गिरकर घायल हो गए।
घायलों को पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवरामपुर में भर्ती कराया। जहां चाचा नरेंद्र की इलाज के दौरान मौत हो गई। चाचा व भतीजी का प्राथमिक उपचार कर प्रयागराज रेफर कर दिया गया। पुलिस ने बस को खाली कराकर यात्रियों को अन्य साधन से चित्रकूट पहुंचाया। चालक समेत बस को पुलिस थाने ले गई। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक दो भाई व दो बहनों में तीसरे नंबर का था। मां सावित्री देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।