सदर ब्लाक के तरांव गांव में फैला डायरिया आधा दर्जन से अधिक बीमार, जिला अस्पताल में भर्ती

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

सदर ब्लाक के तरांव गांव में फैला डायरिया आधा दर्जन से अधिक बीमार, जिला अस्पताल में भर्ती

संवाददाता विवेक मिश्रा

जिला अस्पताल में भर्ती डायरिया पीड़ित मरीज


संवाददाता विवेक मिश्रा  
चित्रकूट

इन दिनो जिले में मौसम का मिजाज बदलने से लोग बीमार हो रहे हैं। एक गांव में डायरिया फैलने से आधा दर्जन लोग बीमार हो गए। जिन्हे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया गया कि रविवार को भरतकूप थाना क्षेत्र के तरांव गांव में डायरिया की चपेट में आने से चुन्नू (22) पुत्र स्व कैलाश, बेटा शिवम (15), बेटी आशा (17) समेत गांव के ही देवनाथ (70) पुत्र मनमोहन, रवि (13) पुत्र रामसजीवन की हालत बिगड़ने पर परिजन आनन फानन जिला अस्पताल लाए। जहां डाक्टरों ने गंभीर दशा के चलते सभी को भर्ती किया और उपचार शुरू कर दिया है।

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सत्यहरण यादव ने बताया कि पूरे गांव में डायरिया का प्रकोप फैला है। इस संबंध में सीएमओ डा.भूपेश द्विवेदी ने बताया कि उनके संज्ञान में मामला आया है।शीघ्र स्वास्थ्य टीम भेजकर जांच कराई जाएगी।