सहयोगी नेत्र संबंधी प्रशिक्षण की आधुनिक कक्षाएं शुरू

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

सहयोगी नेत्र संबंधी प्रशिक्षण की आधुनिक कक्षाएं शुरू

ट्रस्टी

संबोधित करते निदेशक ट्रस्टी डां वी के जैन


संवाददाता विवेक मिश्रा 
चित्रकूट

सदगुरू नेत्र चिकित्सालय ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पहल शुरू की है। ट्रस्टी एवं डायरेक्टर डा बीके जैन ने नेत्र सहयोगी कर्मी संबंधी आधुनिक पाठशाला के उद्घाटन मौके पर बताया कि पिछले दो वर्षों से सदगुरू नेत्र चिकितलाय ने ग्रामीण और वंचित महिलाओं को सशक्त बनाने की पहल में महत्वपूर्ण प्रगति की है।

सदगुरू नेत्र चिकित्सालय, मिशन फॉर विजन और वेन गिविंग फाउंडेशन काम कर रहे है। महिलाओं को सहयोगी नेत्र संबंधी कर्मी पाठ्यक्रम में प्रशिक्षण देने का काम किया जा रहा है। बताया कि प्रशिक्षण सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए मिशन फॉर विजन के सहयोग से दो आधुनिक कक्षाएं शुरू की गई है। इस मौके पर मिशन फॉर विजन के फ्रैंकलिन डैनियल, सहयोगी रुतुल शाह उपस्थित रहे।