चोरी पर विधायक ने जताई गहरी चिंता, CCTV कैमरे लगवाने को 10 लाख रुपए देने की कही बात

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

चोरी पर विधायक ने जताई गहरी चिंता, CCTV कैमरे लगवाने को 10 लाख रुपए देने की कही बात

चोरी पर विधायक ने जताई गहरी चिंता, CCTV कैमरे लगवाने को 10 लाख रुपए देने की कही बात


सपा के सदर विधायक अनिल प्रधान ने एक महीने में चोरी की हुई घटनाओं पर गहरी चिंता जताई है

संवाददाता विवेक मिश्रा 

चित्रकूट। सपा के सदर विधायक अनिल प्रधान ने एक महीने में चोरी की हुई घटनाओं पर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने विधायक निधि से जिले के प्रमुख चौराहों पर दस लाख रुपये से सीसीटीवी कैमरे लगवाने की बात कही है। इसके लिए सीडीओ को पत्र लिखा है।

समाजवादी पार्टी के सदर विधायक ने कहा कि लगातार चोरी की घटनाओं को लेकर उन्होंने पुलिस अधीक्षक से वार्ता की। इसमें जल्द खुलासे की बात कही गई है। इसी दौरान एक और कारण समझ में आया कि जिले के प्रमुख चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे नहीं है। ऐसे में कई बार पुलिस पर्याप्त जानकारी नहीं जुटा पाती है। विधायक ने कहा पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला के सहयोग मांगे जाने पर विधायक निधि से 10 लाख रुपये पुलिस विभाग को देने की घोषणा की। इस धनराशि से सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएंगे।