बच्चों के विवाद में उलाहना देने गए अधेड को दबंगो ने पीटा, उपचार के दौरान मौत

संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट
शहर के पुरानी बजार में बच्चों के विवाद का मामला इस कदर बढ़ा कि लाठी डंडे चल गए। पिटाई से एक अधेड़ की मौत हो गई। मृतक के भतीजे की तहरीर के आधार पर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
मारपीट की ये घटना मुख्यालय के पुरानी बाजार में बीती रात लगभग नौ बजे हुई। बताया गया कि मोहल्ले के शंभू रैकवार (50) पुत्र स्व सीताराम व पड़ोसी नर्बद आदि के बच्चों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसकी शिकायत करने शंभू उसके घर गया। जहां नर्बद आदि से कहासुनी होने लगी। विवाद इस कदर बढ़ा कि नर्बद आदि चार लोगों ने उसे लाठी डंडो से पीट दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन परिजन जिला अस्पताल से प्रयागराज ले गए। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना से परिजनों में शोक छा गया।
मृतक के भतीजे जय रैकवार की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी नर्बद, लल्लू, दादा, कुक्कू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।