पाल समाज के मेधावी विद्यार्थियों का हुआ सम्मान
छात्र - छात्राओं को शिल्ड व प्रशस्ती पत्र देकर किया गया सम्मानित
संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट
पाल समाज के विद्यार्थियों के शैक्षिक उत्थान के लिए गुरु पूर्णिमा के अवसर पर हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट परीक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने वाले 27 विद्यार्थियों को लोकमाता अहिल्या बाई होलकर सामाजिक संगठन के सौजन्य से राम वाटिका कर्वी में प्रमाण पत्र, अहिल्या बाई होलकर की छाया चित्र अंकित शील्ड, मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।
संगठन के अध्यक्ष जगमोहन पाल ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समाज में अधिक संख्या में होनहार क्षात्रों के बाद भी उच्च प्रशासनिक पदों पर अपेक्षित उपलब्धि न होना निश्चित रूप से प्रतिभावान छात्रों और अभिभावकों को समुचित जानकारी का अभाव है। इसकी सही जानकारी समाज के पदस्थ प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा ऐसे कार्यक्रम आयोजन कर ही दिया जा सकता है, जिससे समाज के मेधावी बच्चे एवं अभिभावकों को सही दिशा प्राप्त हो सके।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ’डॉ रजनीश कुमार सिंह बघेल विभागाध्यक्ष बीएड संकाय दिव्यांग विश्वविद्यालय, विशिष्ट अतिथि डॉ राजीव पाल दन्त चिकित्सक जिला चिकित्सालय कर्वी, डॉ संदीप पाल मेडिकल आफिसर पहाड़ी, अजय पाल, चंद्रपाल पाल एड, बीडी पाल आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ राजेश पाल विभागाध्यक्ष राजकीय महाविद्यालय एवं संचालन रामरूप पाल सचिव ने किया। इस मौके पर सरकारी सेवाओं में सफल अनिल स्वरूप पाल तकनीकी सहायक भारतीय अनुसंधान परिषद, लेखपाल मनोज पाल, विमल पाल को भी शील्ड देकर सम्मानित किया गया।