सौर्य ताप से जूझ रहा जनजीवन, पारा 46 डिग्री

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

सौर्य ताप से जूझ रहा जनजीवन, पारा 46 डिग्री

b


संवाददाता विवेक मिश्रा 
चित्रकूट

सूरज के प्रचंड तेवर ने लोगों का जीना दुष्कर कर दिया है। तापमान 46 डिग्री तक पहुंच गया है। आगे भी गर्मी से राहत मिलने की संभावना कम है। सोमवार को सुबह से ही गर्मी पूरे शवाब पर रही। दिन में लू के थपेड़ों से लोग परेशान रहे। बढ़ती गर्मी का असर जनजीवन पर दिखाई दे रहा है। दोपहर के समय सडकों पर कम ही लोग दिखाई दिए। बाजारों में सन्नाटा छाया रहा। तेज धूप और गर्मी से लोगों के हाल बेहाल रहे। दिन चढ़ने के साथ ही सौर्य ताप बढ़ता गया। अपरान्ह तीन बजे के बाद कुछ डिग्री तापमान घटा, लेकिन बेरहम गर्मी से लोग जूझते रहे।

हीटवेव का अलर्ट

गनीवा कृषि फार्म के मौसम वैज्ञानिक डा अंकुर त्रिपाठी का कहना कि दो तीन दिन तक हीटवेव का अलर्ट है। पिछले चार वर्ष से मई में इतना पारा पहले कभी देखने को नहीं मिला। बता दें कि जिले में गर्मी और लू के कारण उल्टी व दस्त के मरीजों की संख्या बढ़ी है।