बसपा ने मयंक द्विवेदी को बनाया प्रत्याशी
बसपा प्रत्याशी मयंक द्विवेदी
संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट
कई दिनों के इंतजार के बाद बसपा से मयंक द्विवेदी के प्रत्याशी घोषित होने पर बसपा के कार्यकर्ताओं में खुशी देखी गई। जबकि इसके पहले कहा जाता रहा कि जिले के एक पूर्व सांसद व पूर्व विधायक बसपा से टिकट मांग रहे हैं। वह मैदान में उतर सकते हैं। आखिरकार बसपा ने अपने पुराने कार्यकर्ता को टिकट दे दिया है।
लोकसभा के चुनाव में बसपा ने बांदा-चित्रकूट लोकसभा से ब्राम्हण जाति से प्रत्याशी मैदान में उतार दिया है। इस जाति के वोट भी सबसे ज्यादा है। इससे कहा जा रहा कि यदि बसपा प्रत्याशी के पक्ष में ब्राम्हण मतदाताओं ने मन बना लिया तो भाजपा के प्रत्याशी को काफी नुकसान हो सकता है। हालांकि एक बार बसपा ने ब्राम्हण प्रत्याशी के रूप में पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्र का टिकट दिया था जो चुनाव हार गए थे।
बसपा के कार्यकर्ता राजकुमार, राकेश कुमार ने बताया कि प्रत्याशी घोषित होने के बाद कार्यकर्ता के हौसले बढ़ गए हैं। कार्यकर्ता संगठित होकर चुनाव प्रचार करेंगे तो सफलता जरूर मिलेगी।