शिक्षक पर नकाबपोश हमलावरों ने किया हमला

संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट
सदर कोतवाली क्षेत्र के बेडीपुलिया के पास स्थित कामदगिरी स्कूल के शिक्षक कुर्रम बबेरू जिला बांदा निवासी जुुगुल किशोर ने बताया कि गुरुवार की दोपहर को स्कूल की छुट्टी होने के बाद वह साइकिल से झांसी मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग के बेडीपुलिया के पास स्थित अपने घर लौट रहे थे।
डिग्री कालेज के सामने एक बाइक पर तीन नकाबपोश युवक आये और गाली देते हुए उसे पीटने लगे। इसके बाद उसे धक्का दे दिया। जिससे वह सडक पर गिर गये। आरोपी भाग निकले।
राहगीरों ने यूपी 112 को सूचना दी। जानकारी होते ही साथी शिक्षक भी पहुंचे। पुलिस व अन्य शिक्षकों की मदद से उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।