मां मंदाकिनी के लिए अक्टूबर में होगी मैराथन दौड़

मैराथन दौड़ की तैयारी की रुपरेखा बनाते
संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट
पावन सलिला मां मंदाकिनी की अविरलता के लिए चित्रकूट का समाज मैराथन करेगा। छात्र शक्ति समिति के तत्वावधान में आयोजित यह कार्यक्रम माह अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में होगा। कार्यक्रम की रूपरेखा सुनिश्चित करने लिए गत दिवस श्री कामदगिरि पीठम परिसर में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई।
जल योद्धा पद्म श्री उमाशंकर पांडेय ने कहा कि प्रकृति संरक्षण का संदेश लेकर होने वाली इस मैराथन दौड़ में जन सहभागिता जरूरी है। प्रेरक संत मदन गोपाल दास महाराज ने कहा कि भौतिकवाद की अंधी दौड़ में शामिल युवा शक्ति यदि प्रकृति पर्यावरण को बचाने के लिए दौड़ती दिखाई पड़ेगी तो समाज के लिए दिशा पूर्ण संदेश होगा।
बैठक में अंतरराष्ट्रीय जल कार्यकर्ता विवेक प्रजापति, जल प्रबंधन विशेषज्ञ अशोक, डीआरआई के संतोष मिश्रा, वाल्मीकि आश्रम लालापुर के शिक्षाविद चंद्रदत्त पांडेय, सामाजिक कार्यकर्ता अर्चन आदि मौजूद रहे।