मानस सामाजिक जीवन की आचार संहिता: पांडेय

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

मानस सामाजिक जीवन की आचार संहिता: पांडेय

आकांक्षा


संवाददाता विवेक मिश्रा 
चित्रकूट

मप्र शासन, संस्कृति विभाग की जनजातीय लोककला एवं बोली विकास अकादमी के अन्तर्गत संचालित तुलसी शोध संस्थान प्रतिवर्ष की भांति तुलसी जयन्ती समारोह मनाता है। इसी क्रम में आयोजित समारोह में मुख्य वक्ता डॉ. जंगबहादुर पांडेय कहा कि श्रीरामचरितमानस सामाजिक जीवन की अचार संहिता है। जिसमें सामाजिक एवं पारिवारिक जीवन के लिए प्रेरणा मिलती है।

सांस्कृतिक संध्या में श्वेता गुंजन जोशी ने तुलसी दास रचित पदों की स्वर संगीत माध्यम से भावभीनी प्रस्तुति दी। इसी क्रम में साीधी से आई आकांक्षा गुप्ता ने लोक गायन रामायण पर आधारित विभिन्न प्रसंगों पर लोकशैली विधा प्रचलित गायन से समा बांध दिया।

इस अवसर पर विभिन्न विद्यालय एवं विश्वविद्यालय के शिक्षक, छात्र व आमजन मौजूद रहे। संचालन ग्रामोदय विवि के संगीत विभाग से डॉ. आरके पांडेय ने किया। तुलसी शोध संस्थान के निदेशक दीपक कुमार गुप्ता एवं रामेश्वर प्रसाद पटेल ने कलाकारो को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया।