पुल से टकराई बाइक, युवक की मौत
संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट
मानिकपुर कस्बा के गोविंद नगर निवासी रामप्रकाश गुर्द्धवान ने बताया कि उसका भतीजा हीरू गुर्दवान (23) अपने मौसी के लडके की बारात में शामिल होने के लिए मझगवा क्षेत्र के बरूवा गांव गया था। वहां से अपने दोस्त गुड्डू के साथ मंगलवार की रात बरात के साथ चित्रकूट जिले के बहिलपुरवा थाना अंतर्गत मडैयन गांव बाइक से आ रहा था। वह मानिकपुर क्षेत्र के बंभिया इटवां के निर्माणाधीन पुल के पास पहुंचे तो अंधेरा होने से पुल के एक हिस्से से बाइक टकरा गई। इससे बाइक में सवार हीरू व बाइक चालक गुड्डू घायल हो गए। जानकारी होते ही पीछे से आ रहे अन्य बरातियों ने दोनों को सतना शहर में स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर इलाज के दौरान हीरू गुर्दवान की मौत हो गई।
पुल से टकराने के बाद पीछे बैठा हीरू उछलकर पुल निर्माण की रखी सामग्री की ओर गिरा। इससे उसके सिर व पेट पर गंभीर चोट आई थी। मृतक दिल्ली की स्टील फैक्ट्री में काम करता था। मृतक के रिश्तेदार राजेश कुमार ने बताया कि निर्माणधीन पुल में कोई साइन बोर्ड सावधानी के लिए नहीं लगाया गया। जिससे यह दुर्घटना हो गई। बुधवार को शव का पोस्टमार्टम होने के बाद परिजनों ने दाह संस्कार मानिकपुर कस्बे में किया है।