मारपीट से बचने को भागा युवक होटल की छत से गिरा, मौत

घटना की जाँच पड़ताल कर जानकारी देते एएसपी, साथ मे क्षेत्राधिकारी नगर
संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट
चित्रकूट धाम रेलवे स्टेशन में महिलाओ के साथ युवक द्वारा छेड़खानी किये जाने पर महिला के परिजनों ने युवक की पिटाई कर दी ।पिटाई से बचने के लिए भागे युवक की होटल के भवन से गिरने पर मौत हो गई। घटना की जानकारी पुलिस को लगी तो एएसपी व क्षेत्राधिकारी नगर, शहर कोतवाल भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये जाँच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पीएम के लिए भेजा है घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।
यह घटना चित्रकूट धाम कर्वी रेलवे स्टेशन के सामने स्थित होटल के समीप हुई। बताया गया कि मानिकपुर थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर मोहल्ले के सरफराज अहमद (28) पुत्र इश्त्याक अहमद अपने साथी जुबेर अहमद, सत्य नारायण अग्रहरि, दिलीप कुशवाहा के साथ मुख्यालय आए थे। रात्रि में वापस जाते समय कुछ युवको से विवाद हो गया। इसके बाद जमकर मारपीट हुई तो सरफराज अपने साथी के साथ रेलवे स्टेशन से बाहर भागा और सामने स्थित होटल की सीढ़ियों से चढ़कर छत पर पहुंचा। वहां से दूसरी छत पर कूदते समय गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कराया है।
मृतक के भाई आगाज ने बताया कि वह बकरीद त्योहार के लिए खरीददारी करने आया था। गैस चूल्हा बनाने का काम करता था। दो पुत्र, पत्नी शबनम है। अपर एसपी चक्रपाणि त्रिपाठी, सीओ सिटी राजकमल, कोतवाल उपेन्द्र प्रताप सिंह ने घटना स्थल पहुंचकर जांच पड़ताल किया। एएसपी ने बताया कि मारपीट के दौरान वह दो साथियों के साथ होटल की छत पर चढ़ गया था। साथी तो दूसरी छत पर कूद गया, लेकिन मृतक का शरीर भारी होने के चलते नहीं कूद सका और गिरकर उसकी मौत हो गई। रेलवे स्टेशन और होटल के सीसीटीवी फुटेज लिए जा रहे हैं। कुछ दुकानदारों ने बताया कि सोहदेबाजी के चलते मारपीट हुई थी।