पत्नी से विवाद के बाद ट्रेन के आगे कूदा पति, मौत

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

पत्नी से विवाद के बाद ट्रेन के आगे कूदा पति, मौत

ण


संवाददाता विवेक मिश्रा 
चित्रकूट

 पत्नी से किसी बात को लेकर कहासुनी होने पर पति ने बरगढ़ रेलवे स्टेशन के पास स्थित रेलवे फाटक के समीप ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली। शव का जीआरपी ने पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।

यह घटना सोमवार की रात लगभग 11 बजे हुई। शंकरगढ़ निवासी अरविंद्र पटेल (35) पुत्र अशोक सिंह पटेल जो गुजरात शहर में एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था। कुछ दिन पहले अपने घर लौटा था। किसी बात को लेकर उसकी पत्नी ज्योति पटेल से सोमवार को विवाद हो गया। इससे नाराज होकर वह बाइक से अपने बच्चों को लेकर बरगढ़ कस्बे में आया। बरगढ़ मोड़ स्थित एक ढाबा में बच्चों को बैठाकर रात को रेलवे स्टेशन के पास स्थित रेलवे फाटक के पास बाइक खड़ी कर वही पर मोबाइल भी रख दिया। जब रेलवे फाटक से हॉली डे स्पेशल ट्रेन निकली तो उसके आगे कूदकर जान दे दिया।

घटना की जानकारी होने पर जीआरपी पुलिस पहुंची। मिले मोबाइल से परिजनों को सूचित किया। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के एक पुत्र सोहन व पत्नी है।