गलत सूचनाएं आदान प्रदान करने के शक में युवक को पकड़ा

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

गलत सूचनाएं आदान प्रदान करने के शक में युवक को पकड़ा

sdsd


संवाददाता विवेक मिश्रा 
चित्रकूट

मुख्यालय के श्रीगंगा प्रसाद जनेसवा इंटर कॉलेज में डीएलएड प्रशिक्षण (बीटीसी) के द्वितीय समेस्टर की परीक्षाआ के दौरान गेट के बाहर खड़े युवक को पुलिस मोबाइल के माध्यम से गलत सूचनाए अदान प्रदान करने के शक में पकड़ ले गई। जिससे पूछताछ की जा रही है।

मंगलवार को शहर के जनेसवा इंटर कॉलेज में डीएलएड प्रशिक्षण बीटीसी के द्वितीय समेस्टर की परीक्षाआएं हो रही थी। इसी दौरान केंद्र में परीक्षा की चेकिंग करने के लिए एसडीएम सदर सौरभ यादव, सीओ हर्ष पांडेय सहित कोतवाल अनिल पांडेय भी निकले। कालेज के गेट के बाहर परीक्षार्थियों के परिजन भी मौजूद थे। इसी दौरान एक युवक से कुछ युवक मोबाइल से हो रहे पेपर की गलत सूचना देने को लेकर आपास में बहस कर रहे थे। जिस पर पुलिस ने रोककर एक युवक को अपने साथ ले गई।

केंद्र के बाहर मौजूद कुछ युवकों ने बताया कि युवक हो रही परीक्षाओं के पेपर की सूचनाओं का अदान प्रदान कर रहा था। जिसको लेकर कुछ युवको से इस पर विवाद भी हुआ था। इसके बाद पुलिस उसको पकड़ कर ले गई।