सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों के घरो मे चला मप्र प्रशासन का बुलडोजर, ध्वस्त हुए मकान

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों के घरो मे चला मप्र प्रशासन का बुलडोजर, ध्वस्त हुए मकान

दुष्कर्म के आरोपियों के ध्वस्त हुए मकान

दुष्कर्म के आरोपियों के ध्वस्त हुए मकान


मंदाकिनी की बीच जलधारा मे दलित किशोरी से किया था गैगरेप
संवाददाता विवेक मिश्रा 
चित्रकूट 
मंदाकनी की बीच जलधारा मे दलित किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने वाले छः आरोपियों मे तीन आरोपियों के मकान मप्र पुलिस ने बुलडोजर से गिरवा दिए है। शेष तीन आरोपी उप्र के रहने वाले है। उनके खिलाफ कार्यवाही को उप्र सरकार को पत्र भेजा गया है।
मांझगवा एसडीएम जितेंद्र कुमार वर्मा ने बताया की बीते दिनों बरौधा थाना क्षेत्र की दलित किशोरी अपनी मां का इलाज कराने चित्रकूट आई थी जहाँ उसके साथ प्रेमी समेत छः लोगो ने नाव मे सामूहिक दुष्कर्म किया था पीड़िता की तहरीर पर मप्र के नयागांव थाने मे मुकदमा दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया गया है।
मप्र सरकार ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए तीन आरोपियों मप्र जिसमे विनोद निषाद,निवासी केवटरा मोहित उर्फ गोलू निषाद,संतोष उर्फ बच्चू कुशवाहा निवासी केवटरा नायगांव चित्रकूट के मकानों को चिन्हित किया गया है। जिस पर सोमवार को तीनो के मकान बुलडोजर से गिरा दिए गए शेष तीन आरोपी उप्र के है सरकार को कार्यवाही के लिए पत्र भेजा गया है।
इस दौरान एसडीओपी आशीष जैन,नायब तहसीलदार सुमित गुर्जर,थाना प्रभारी हीरालाल भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।