एलईडी वैन शो के जरिए ग्रामीणों को किया जागरुक

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

एलईडी वैन शो के जरिए ग्रामीणों को किया जागरुक

जागरुक करते संस्था के पदाधिकारी

जागरुक करते संस्था के पदाधिकारी


संवाददाता विवेक मिश्रा 
चित्रकूट

ममता हैल्थ इंस्टीट्यूट ऑफ मदर एंड चाइल्ड, प्रोजेक्ट जाग्रति परियोजना के अंतर्गत ब्लॉक मानिकपुर और पहाडी के ग्राम रुकमा खुर्द, ददरी माफी, मदना, तीरधुमाई सुरकी, गढ़चप्पा, चिल्लीमल, सुरसेन, गढवारा में गैर संचारी रोगों से बचाव के लिए एलईडी वैन शो के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया गया।

संस्था के जिला समन्वयक राजीव कुमार पाठक ने बताया कि एलईडी वैन शो के माध्यम से गांवों मे जाकर लोगो को गैर संचारी रोगो कैन्सर, उच्च रक्तचाप, मधुमेह व् मानसिक रोग  के बारे जागरूप करना है। रोग के लक्षण, दुस्परिनामो के बारे मे विस्तार से बताना है। ताकि कोई भी पुरुष व महिला गैर संचारी रोगो का शिकार न हो पाये। उन्होंने स्वस्थ जीवनशैली के विषय में भी बताया। कहा कि संतुलित आहार स्वस्थ्य जीवनशैली की कुंजी है। सुबह के भोजन मे साबुत अनाजो का सेवन करें। भोजन मे सलाद का इस्तेमाल अधिक किया जाए। रोज योगाभ्याश और समय-समय पर इसकी जांच कराते रहे। एलईडी शो के दौरान लोगो से 10 सवाल पूछे गए और सही जवाब देने वाले को पुरस्कृत भी किया गया।