छलांग कार्यक्रम के समर कैम्प का हुआ समापन

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

छलांग कार्यक्रम के समर कैम्प का हुआ समापन

समर कैम्प मे प्रतियोगिता मे प्रतिभाग करते छात्र

समर कैम्प मे प्रतियोगिता मे प्रतिभाग करते छात्र


संवाददाता विवेक मिश्रा  
चित्रकूट

सदर ब्लाक के ग्राम पंचायत बरवारा में प्रजायत्न संस्था के छलांग प्रोजेक्ट के तहत समर कैम्प का समापन खेल मेला से किया गया। संस्था के प्रोग्राम मैनेजर अमित ने छलांग कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि बच्चों में खेल के जरिए होने वाली शारीरिक शिक्षा, मानसिक शिक्षा के बारे में समझ को स्पष्ट करने के लिए मंच प्रदान करना है। संस्था के फील्ड कोआर्डिनेटर ने कंपोजिट विद्यालय में बुधवार को खेल गतिविधि कराते हैं। अन्य दिनों में ग्राम प्रधान अपनी देखरेख में विद्यालय के नोडल टीचर से खेल गतिविधि कराएंगे।

प्रजायत्न संस्था कर्वी व पहाड़ी ब्लाक के 25-25 विद्यालय के बच्चों के शारीरिक, मानसिक बौद्धिक, समाजिक विकास पर कार्य कर रही है। वॉलिंटियर अभिषेक एवं अशोक ने समर कैम्प गर्मियों की छुट्टियों में बच्चों के साथ सप्ताह में तीन दिन खेल गतिविधियां कराई। इस मौके पर ग्राम प्रधान अभिलाष, शिक्षामित्र हीरालाल, आंगनबाड़ी सुनीता देवी, सूर्यकान्त, अनुज कुमार, प्रेमचंद, नीलू देवी आदि मौजूद रहे।