लिंक एक्सप्रेस वे के लिए क्रय किए जाएं भूमि: डीएम
कैम्प कार्यालय मे अधिकारियों के साथ बैठक लेते डीएम
संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट
डीएम अभिषेक आनन्द की अध्यक्षता में चित्रकूट लिंक एक्सप्रेस वे विकसित किए जाने के लिए चयनित भूमि को क्रय किए जाने के संबंध में समिति की बैठक कैंप सभागार में संपन्न हुई। उन्होंने कहा कि लिंक एक्सप्रेस वे से जनपद के 13 गांव फोरलेन के लिए अधिग्रहित किए जाएंगे। लिंक एक्सप्रेस वे में आ रहे ग्राम पंचायत के परिसंपत्ति की जानकारी लेकर सभी गांव के मुआवजा के बारे में चर्चा हुई। उन्होंने उप जिलाधिकारी कर्वी व तहसीलदार को निर्देशित किया कि आपसी सहमति के आधार पर भूमि का क्रय किया जाए।
एडीएम को निर्देश दिए कि इसकी कार्यवृत्ति बनावा कर प्रेषित कराएं। बैठक में एडीएम उमेश चन्द्र निगम, सदर एसडीएम सौरभ यादव, विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी बांदा लाल सिंह यादव, तहसीलदार कर्वी वाचस्पति सिंह, उप निबंधक कर्वी राजेश सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।