मजदूर को डंफर ने मारी ठोकर, मौत

मृतक मजदूर का गमगीन परिवार
संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट
घर से शौच के लिए जा रहे मजदूर को तेज रफ्तार डंफर ने ठोकर मर दी। जब परिजनों को पता चला तो उसे आनन फानन मे सामुदायिक स्वास्थ केंद्र ले गये जहा से डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे प्रयागराज रेफर किया । जहा उसकी रास्ते मे मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम को भेजा है । घटना से मजदूर के परिवार मे कोहराम मच गया।
यह दुर्घटना राजापुर थाना क्षेत्र के महुआ गांव मे बीती देर हुई बताया गया की राजेश (35)पुत्र रामकेश वर्मा देर रात्रि शौच के लिए जा रहा था जैसे ही सड़क क्रास कर था की कर्वी से कौशाम्बी जा रहे तेज रफ्तार गिट्टी लदे डंफर ने ठोकर मार दी जब परिजनों ने चीख पुकार की आवाज सुनी तो देखा की राजेश खून से लथ पथ हालत पर सड़क पर पड़ा हुआ था जिसे घायल अवस्था मे राजापुर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र ले गये जहा डाक्टरों ने घायल का प्राथमिक उपचार कर हालत नाजुक देख उसे प्रयागराज रेफर कर दिया । जहा उसकी रास्ते मे मौत हो गई। परिजन राजेश का शव लेकर घर ले आये ।
घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेते हुए पीएम को भेजा इस घटना से मजदूर के परिवार मे कोहराम मच गया। मृतक के भाई रामनरेश ने बताया की मृतक राजेश के दो पुत्री एक पुत्र है । पत्नी रमनिया का रो - रो कर बुराहाल है। मृतक मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था।