संदिग्ध दशा में मजदूर की मौत, हत्या की आशंका

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

संदिग्ध दशा में मजदूर की मौत, हत्या की आशंका

ch


संवाददाता विवेक मिश्रा 
चित्रकूट

संदिग्ध दशा में पति की मौत कबरई स्थित क्रेशर के पास होने की जानकारी पत्नी को हुई तो शव घर ले आई। पुलिस को सूचना मिलने पर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया है। मृतक के शरीर पर चोट के निशान हैं। परिजनों ने हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस जांच में जुट गई है।

कर्वी कोतवाली अंतर्गत कपसेठी विकास नगर निवासी होरीलाल पटेल ने बताया कि छोटा भाई हरिश्चंद्र सिंह पटेल (30) बांदा जिले के बबेरू तहसील के भभुआ निवासी ट्रक चालक राजेंद्र तिवारी लगभग एक महीने पहले कबरई स्थित क्रशर में मजदूरी के लिए ले गया था। गुरुवार की रात्रि को उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पत्नी शकुंतला देवी को जानकारी हुई तो शव को कपसेठी स्थित घर ले आई। शुक्रवार की सुबह परिजनों को इस बात की खबर मिलते ही होश उड़ गए।

मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया और पत्नी को पूछताछ के लिए कोतवाली ले गई। मृतक तीन भाईयों में सबसे छोटा था। उसके दो पुत्रियां है। भाई होरीलाल पटेल ने बताया कि हाथ, कान व गले में चोट के निशान हैं। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।