लू की चपेट में आए मजदूर की मौत

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

लू की चपेट में आए मजदूर की मौत

sss


संवाददाता विवेक मिश्रा 
चित्रकूट

मजदूरी करने के लिए बाइक से जा रहा मजदूर लू की चपेट में आ गया। आनन-फानन उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया। रेफर करने पर परिजन जिला अस्पताल लाए। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया है।

बांदा जिले के कालिंजर थाने के तिरहटी मोहल्ला निवासी छोटे भाई प्रेम ने बताया कि बड़े भाई रमेश सोनकर (55) प्रयागराज जिले में ईंट भट्ठे में मजदूरी कर काम करते थे। रविवार की सुबह गांव से उन्हें लेकर बाइक से प्रयागराज जा रहे थे। भीषण गर्मी के चलते अचानक रास्ते में तबियत बिगडने लगी। यह देख आनन फानन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवरामपुर में भर्ती कराया। चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए। जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

छोटे भाई प्रेम व भतीजा विनोद ने बताया कि वह अक्सर शराब के नशे में रहता था। 15 दिन पहले वह प्रयागराज से मजदूरी कर अपने गांव आया था। गांव में वह शराब पीकर इधर उधर घूमता रहता था। परिजनों ने बताया कि लू लगने के चलते उसकी मौत हुई है। पत्नी मीरा देवी का रो-रोकर हाल बेहाल है।