रामलीला भवन मामले पर डीएम से मिला केशरवानी समाज

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

रामलीला भवन मामले पर डीएम से मिला केशरवानी समाज

डीएम से मिल कर ज्ञापन देते केसरवानी समाज के लोग

डीएम से मिल कर ज्ञापन देते केसरवानी समाज के लोग


संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट

केसरवानी समाज के लोगों ने पुरानी बाजार स्थित रामलीला भवन को लेकर जन सुनवाई के दौरान कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द को ज्ञापन दिया। उन्होंने बताया कि रामलीला भवन हरबंस केसरवानी पुत्र महादेव केसरवानी ने 1953 में निर्मित कराया था। जिसमें रामलीला व शादी विवाह या अन्य सार्वजनिक कार्यक्रम के लिए निःशुल्क दिया जाता है। यह नजूल की भूमि नगर पालिका में दर्ज है। पिछले 15 सालों से कुछ लोगों ने निजी स्वार्थ के रूप में वहां पर हैं शादी विवाह अन्य कार्यक्रम जो होते हैं उसका पैसा लेते हैं।

पहले रामलीला भवन जो बनाया गया था उसको उन्होंने नष्ट करने का प्रयास किया। जिससे केसरवानी समाज आहत हुआ है। मांग किया कि रामलीला भवन को इनके संरक्षण से मुक्त कराकर केसरवानी समाज या सरकारी संरक्षण में सौंपा जाए।

इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि जांच कराकर उचित कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर राकेश केसरवानी, नरेश केसरवानी, राजू केसरवानी, अंकित, रोहित, जितेन, राहुल, अभिषेक, कृष्णा, रवि, किशन, संदीप, यशू, अंकुर केसरवानी आदि मौजूद रहे।