गवाहों को धमकाने वालों पर रखें नजर

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

गवाहों को धमकाने वालों पर रखें नजर

lk

बैठक लेते डीएम


:डीएम-एसपी ने अभियोजन एवं कानून व्यवस्था की बैठक कर मातहतों को दिए निर्देश

संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट

डीएम अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में अभियोजन एवं कानून व्यवस्था के संबंध में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
डीएम ने आर्म्स एक्ट के संबंध में कहा कि जितने भी केस हैं निस्तारण नहीं हो रहा है। इसमें अभियोजन व पुलिस समन्वय बनाकर अधिक से अधिक निस्तारण कराएं। टॉप टेन अपराधियों की सूची के संबंध में प्रोग्रेस की जानकारी ली। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अपर पुलिस अधीक्षक व पुलिस क्षेत्राधिकारी से बात कर गवाहों को हाजिर कराएं। उन्होंने कहा कि जो गवाहों को धमकाते हैं उन पर नजर रखें। डीएम ने कहा कि सभी टॉप 10 का निर्णय हो जाता है तो फिर से टॉप टेन की एक सूची बनवाएं। गैंगस्टर की विवेचना जो होती है शासन को भेजना है। बार-बार रिपोर्ट मांगी जाती है जो पेंडिंग है उसका निस्तारण सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले चुनाव आयोग निरीक्षण में आएगा। बॉर्डर की भी समीक्षा करे। सभी प्रभारी निरीक्षक व पुलिस क्षेत्राधिकारी ड्रग्स, सीजर एनालॉगिंग, आर्म्स एक्ट पर कितना कार्य हुआ है रिपोर्ट भी मांगा जाता है। उन्होंने अपर पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया कि इसको भी सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा की पुराने चुनाव में एफ आईआर का रिव्यू कर फाइनल कर भेजें।

माईनिंग के संबंध में उन्होंने जिला खनिज अधिकारी को निर्देशित किया कि ओवरलोडिंग नहीं होनी चाहिएं। उप जिलाधिकारी राजापुर व पुलिस क्षेत्राधिकार को निर्देशित किया कि निरीक्षण करते रहें। ओवरलोडिंग का जुर्माना भी करें। किसी प्रकार से ओवरलोडिंग नहीं होनी चाहिए। उन्होंने अवैध टेंपो स्टैंड के संबंध में परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया कि हर हफ्ते रिव्यू करते रहें। किसी भी प्रकार की वसूली की शिकायत नहीं होनी चाहिए। कहा कि मांध मेला में दर्शनार्थी आएंगे। किसी प्रकार की असुविधा न होने पाए। लाउडस्पीकर के संबंध में कहा कि 15 दिन के अंतराल पर अभियान चलाकर निरीक्षण करते रहें। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि एक बार फिर से  अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाए।

जिला आबकारी अधिकारी को उन्होंने निर्देशित किया कि अवैध शराब बिक्री का कोई घटना नहीं होनी चाहिए। किसी भी प्रकार की शिकायत पर तुरंत छापामारी करें। सरधुवा क्षेत्र व मंदाकिनी नदी के किनारे सक्रिय होकर छापेमारी की जाए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि भट्ठियो को तोड़े। तब पता चल पाएगा कि कौन सी भट्टी ताजा बनाई गई है। निरंतर चुनाव से पहले करते रहें। असुविधा हो तो अवगत करायें। किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए। चुनाव आने वाला है। जिसकी आर्म्स व भूमि विवाद या अच्छा बिहेवियर नहीं है व जिनकी मुकदमे पंजीकृत है उन्हें चिन्हित कर आर्म्स कैंसिलेशन कराएं।

बैठक में एससी एसटी एक्ट, समाज कल्याण आर्थिक सहायता, पास्को, अधीनस्थ न्यायालय, महिलाओं व नाबालिकों के निरुद्ध लैंगिक अपराध, सत्र न्यायालय, दहेज, गैंगस्टर, सेशन कोर्ट आदि पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में एसपी अरुण कुमार सिंह, एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी, सदर एसडीएम सौरभ यादव, राजापुर प्रमोद कुमार झा, मऊ राकेश कुमार पाठक, मानिकपुर रामजन्म यादव, जिला शासकीय अधिवक्ता क्रिमिनल श्याम सुंदर मिश्र, एसपीओ दिनेश त्रिपाठी सहित शासकीय अधिवक्ता उपस्थित रहे।