राम और राष्ट्र को समर्पित कवि सम्मेलन आज

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

राम और राष्ट्र को समर्पित कवि सम्मेलन आज

कवि सम्मेलन


संवाददाता विवेक मिश्रा 
चित्रकूट

श्रावण झूला महोत्सव, तुलसी जयंती समारोह एवं स्वतंत्रता दिवस के महापर्व पर पावन तीर्थ क्षेत्र में कविताओं की झड़ी लगेगी।
आजादी की पूर्व संध्या 14 अगस्त को श्रीकामदगिरि पीठम के तत्वावधान में श्रीकामतानाथ मंदिर प्रमुख द्वार में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन होगा। जिसमें उप्र, मप्र, महाराष्ट्र के चर्चित कवि सम्मिलित होंगे। कार्यक्रम अपरान्ह तीन बजे से सायं 6.30 बजे तक होगा।

कार्यक्रम संयोजक अर्चन ने अवगत कराया है कि श्रीकामदगिरि पीठम के संत डा. मदनगोपाल दास महाराज की प्रेरणा से राम और राष्ट्र को समर्पित कवि सम्मेलन में लखनऊ से वीर रस के धुरंधर कवि कमल आग्नेय, रीवा के लोकप्रिय गीतकार डा. रामसरोज द्विवेदी, मुंबई महाराष्ट्र के गीतकार दुर्गेश दुबे, मैहर से बघेली कवि हेमराज हंस, बांदा से युवा कवित्री रीना सिंह, उत्तर प्रदेश के सीतापुर जनपद से चर्चित हास्य कवि एवं भक्ति भजन के लिए प्रसिद्धि शेखर त्रिपाठी, बलिया से ओजस्वी कवि शंकर सिंह, मैहर से गीतकार मधु जैन, छतरपुर के युवा कवि सूरज पंडित सहित चित्रकूटधाम के गीतकार श्रीनारायण तिवारी, अर्चन एवं पं. दिनेश दीक्षित रचना पाठ करेंगे।