ट्रक की ठोकर से कांवड़िये की मौत

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

ट्रक की ठोकर से कांवड़िये की मौत

ट्रक की ठोकर से कांवड़िया की मौत


संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट

जिले की सीमा मध्य प्रदेश अंतर्गत मझगवा थाना के चित्रकूट-सतना रोड के हजारा मोड के पास अज्ञात ट्रक ने पैदल जा रहे एक कांवडियें को टक्कर मार दिया। इससे उसकी मौत हो गई।
शनिवार की सुबह महोबा जिले के तहसील सुरहा के ग्राम कौहारी निवासी पिंटू (37) पुत्र विशाल कांवडिया के वेश में कहीं जा रहा था। जब वह मझगवा सीमा अंतर्गत चित्रकूट सतना मोड के पास पहुंचा तो एक अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दिया। इससे उसकी मौत हो गई।

थानाध्यक्ष मझगवा आशीष धुर्वे ने बताया कि मृतक कांवडियों की वेशभूसा के कपड़े पहने था। उसके पास मिले कागजात के आधार पर उसकी पहचान हुई है। परिजनों को घटना की जानकारी दी गई है।