चित्रकूट में कलयुगी बेटो ने वृद्ध पिता की कुल्हाडी से की हत्या

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

चित्रकूट में कलयुगी बेटो ने वृद्ध पिता की कुल्हाडी से की हत्या

चित्रकूट में कलयुगी बेटो ने वृद्ध पिता की कुल्हाडी से की हत्या


मृतक के बड़े पुत्र ने भाईयों के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट,आरोपी फरार 

संवाददाता विवेक मिश्रा 

चित्रकूट। जमीन बेंचने के बाद रकम न देने से नाराज पुत्रों ने पिता की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। दिनदहाड़े इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। हत्या के बाद आरोपी दोनों पुत्र कुल्हाड़ी लेकर भाग निकले। एएसपी व सीओ पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंचे। डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम ने पड़ताल की है। मृतक के बड़े पुत्र ने हत्यारोपी दोनों भाइयों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।

ये घटना शुक्रवार की शाम रैपुरा थाना क्षेत्र के बगरेही गांव में हुई। बताया गया कि राधेश्याम द्विवेदी (80) के तीन पुत्र कमलेश, पारस व त्रिवेणी हैं। 37 बीघे जमीन का बंटवारा नहीं हुआ है। कमलेश के परिवार के साथ पिता रहते थे। कमलेश ने ही बताया कि दो सप्ताह पूर्व पिता ने तीन बिस्वा भूमि नौ लाख रुपये में बेची थी। छोटे भाई पारस व त्रिवेणी लगातार पिता से अपने हिस्से के रुपये की मांग कर रहे थे। पिता उनके कारनामों को देखते हुए रुपये नहीं दे रहे थे। यही बात दोनों भाइयों को खल रही थी। शुक्रवार को पिता घर से निकल कर कुछ दूरी पर बने हनुमान मंदिर के चबूतरे में बैठने पहुंचे तो पारस व त्रिवेणी योजना बनाकर गए और कुल्हाड़ी से गर्दन पर दो वार किए। जिससे पिता जमीन पर गिर गए और मौके पर उनकी मौत हो गई। कुछ स्थानीय लोग उस ओर दौड़कर दोनों को पकडने का प्रयास किया लेकिन दोनों भाई भाग निकले। एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी, सीओ निष्ठा उपाध्याय व थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह मय फोर्स पहुंचे। जांच पड़ताल जारी है। एएसपी ने बताया कि रुपयों के लिए वृद्ध की हत्या पुत्रों ने की है। तहरीर के आधार पर त्रिवेणी के खिलाफ हत्या व उसके भाई पारस के खिलाफ सहयोग करने की रिपोर्ट दर्ज की गई है।