ज्येष्ठ अमावस्या मेला व्यवस्था में नहीं हो चूक: एडीएम

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

ज्येष्ठ अमावस्या मेला व्यवस्था में नहीं हो चूक: एडीएम

ज्येष्ठ अमावस्या मेला व्यवस्था में नहीं हो चूक: एडीएम

एडीएम कुंवर बहादुर सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट  सभागार में ज्येष्ठ मास की अमावस्या मेला तैयारी


संवाददाता विवेक मिश्रा

चित्रकूट। एडीएम कुंवर बहादुर सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट  सभागार में ज्येष्ठ मास की अमावस्या मेला तैयारी के संबंध में बैठक संपन्न हुई। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि 19 मई को अमावस्या पड़ेगा। मेला सकुशल संपन्न कराए जाने को सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट नामित किए गए हैं जो संपूर्ण मेला क्षेत्र में निर्धारित स्थलों पर तैनात रहकर मेला व्यवस्था सकुशल संपन्न कराएंगे। उन्होंने मजिस्ट्रेटों से कहा कि पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर शांति व्यवस्था बनाए रखें। उन्होंने अधिशासी अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि मेला क्षेत्र में सफाई रहे। गोवंश न जाने पाए। लाइट की व्यवस्था अच्छी हो। परिक्रमा मार्ग पर दुकानदार किसी भी तरह का अतिक्रमण न करने पाएं। मोबाइल शौचालय की व्यवस्था रहे। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी  को निर्देश दिए कि पूर्व की भांति एंबुलेंस एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम को लगाएं। उन्होंने जल संस्थान  से कहा कि गर्मी को देखते हुए टैंकर आदि के माध्यम से मेला क्षेत्र में पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। विद्युत विभाग भी विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त करें। डूबने से बचाव के लिए बैरिकेडिंग, गोताखोर, नाव आदि आवश्यक व्यवस्थाएं कराएं। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर, यातायात प्रभारी भ्रमणशील रहकर यातायात व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखें। टैक्सी, टेंपो में अधिक सवारी लेकर न जाने पाए। मेला क्षेत्र में पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था रहे। ताकि मेला को सकुशल संपन्न कराया जा सके। बैठक में सीओ सिटी हर्ष पांडेय, सीओ लाइन एसपी सोनकर, एक्सईएन विद्युत आरएस वर्मा, डीपीआरओ कुमार अमरेंद्र, जिला कृषि अधिकारी आरपी शुक्ला आदि संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।