संयुक्त सचिव ने उद्यानिकी का किया निरीक्षण

गावों का निरिक्षण करते सचिव
संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट
संयुक्त सचिव, केंद्रीय प्रभारी अधिकारी दीपक अग्रवाल व मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर ने ग्राम पंचायत बोझ के फार्म हाउस में साकेत वर्मा और हेमंत वर्मा के खीरा, पपीता, आम, अमरूद, मुसम्मी, लौकी, करेला, परवल आदि में ड्रिप के साथ मल्चिंग का निरीक्षण कर सत्यापन किया। राजेंद्र प्रसाद ने फार्म में उत्पादित होने वाली उद्यानिकी फसलों के लाभ आदि से अवगत कराया।
उद्यान विभाग के कनिष्ठ पौध रक्षा सहायक इंद्रमणि ने विभागीय योजनाओं से कराए गए कार्यों की जानकारी दी। इसके पूर्व केंद्रीय प्रभारी अधिकारी ने सदर ब्लाक के बरूवा नाला की खुदाई के कार्य का निरीक्षण किया। तराव ग्राम पंचायत के पास वृक्षारोपण किया।
डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह ने बताया कि ’कैच द रैन’ प्रोजेक्ट के अंतर्गत बरुवा नाला की खुदाई व सफाई का कार्य लगभग 20 किमी के अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों के माध्यम से कराया जा रहा है। इसके अलावा छोटे-छोटे सात नाला शामिल है। जिनकी भी खुदाई का कार्य हो रहा है। इसके बाद रैपुरा, रामनगर, अहिरी में अमृत सरोवर तालाब, खेत तालाब आदि योजनाओं के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों से विस्तृत जानकारी की। इस संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।