कार्यवाही की मांग को लेकर शव रख लगाया जाम

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

कार्यवाही की मांग को लेकर शव रख लगाया जाम

कार्यवाही की मांग को लेकर शव रख लगाया जाम

राजापुर थाना क्षेत्र के ग्राम सिकरी में बड़े भाई के ससुराल में छोटे भाई की हुई हत्या


संवाददाता विवेक मिश्रा 

चित्रकूट

राजापुर थाना क्षेत्र के ग्राम सिकरी में बड़े भाई के ससुराल में छोटे भाई की हुई हत्या के बाद रविवार की सुबह राजापुर छीबों मार्ग के सिकरी गांव के समीप शव रखकर करीब दो घण्टे रास्ता जाम कर दिया। जिससे ट्रकों की लम्बी कतार लग गई। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक पुलिस बल के साथ पहुंचे और समझाकर मामला शांत कराया।
मृतक रामप्रसाद के बड़े भाई उमेश कुमार ने बताया कि छोटा भाई राम प्रसाद पुत्र सुकरू आरख निवासी सिकरी सूरत प्रांत के चिराल केमिकल फैक्ट्री में नौकरी करता था। आठ मार्च को उसकी ससुराल झारखण्ड के शाहपुर जनपद डाल्टनगंज गया था। सूचना दी गई कि भाई की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई है। यह खबर पाकर वह ससुराल गया। ससुरालीजनों पर आरोप लगाते हुए बताया कि भाई की हत्या की गई है। शव देखने पर यह प्रतीत होता है कि सिर पर धारदार हथियार से मारकर हत्या की गई है और शव को रेल लाइन में फेंक दिया गया है। रविवार को राजापुर छीबों रोड सिकरी गांव के मुख्य मार्ग में शव रखकर कार्रवाई के लिए जाम लगा दिया। जाम की खबर पर प्रभारी निरीक्षक भास्कर मिश्रा, उप निरीक्षक रामवीर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। परिवार को सांत्वना देते हुए यातायात बहाल कराया। इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक अपने बड़े भाई के ससुराल अक्सर जाता था। साली से अवैध सम्बन्ध थे। कानूनी प्रक्रिया घटना स्थल से संबंधित थाने में हो सकती हैं।